About us

Hello Friends , your solution life ब्लॉग पर आपका स्वागत है

में yoursolutionlife.com के लिए Blogging कर रहा हूँ . मे न तो कोई लेखक हूँ और न ही पत्रकार , मगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रों तक अपनी बात / सही जानकारी / ओर छात्रों के शिक्षा समस्या को हल करने लिए पहले youtube फिर बाद में Blog Writing शुरू किया । अपने बारे में लिखना सबसे कठिन काम है । ऐसे नहीं की मे बहुत अच्छा और सब कुछ ठीक लिखता हूँ मगर मेरी कोशिश यह रहती है की आप सभी Friends तक सही Information पहुंचे ।

गांव हमारे देश / समाज का वह हिस्सा है जिस पर पूरे देश को जाना जाता है और हमारा देश पहले से ही एक कृषि प्रधान देश रहा है । इस कृषि प्रधान देश में कई तरह की समस्या भी ग्रामीण लोगो को आते रहती है मगर शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ज्यादा अच्छे से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं यह सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है।

लेकिन सही जानकारी नहीं होने , सभी तरह की सुविधाएं नहीं होने आदि कई कारणों से शहरी के मुकाबले ग्रामीणों शिक्षा को वह सब लाभ और जानकारी नहीं मिलती जो एक शहरी छात्रों को शिक्षा आसानी से मिल जाती है । इसी उद्देश्य से यह yoursolutionlife ब्लॉग शुरू किया गया है । ताकि आसानी से ग्रामीण स्तर पर शिक्षा पहुंचाई जा सके , जो उनके लिए आवश्यक हो ।

मेरी कहानी ( My Story )

मे झारखंड के एक शहर धनबाद से हु । प्राथमिक सिक्षा मैंने अपने धनबाद से ही पूरी की है । पारिवारिक स्थती सही नहीं होने के कारण में पड़ाई अच्छे से नहीं कर पाया , हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद 2019 से आठ घंटे की नौकरी के साथ मैंने अपना कॉलेज आर्ट्स कोर्स के साथ सम्पन्न किया । लेकिन परिणामो से मै खुश नहीं हुआ । कंप्यूटर में रुचि होने के कारण वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स , ब्लॉगिंग, और गेम प्रोग्रामिंग कोर्स कर रहा हूं ।

मैंने क्यों बनाया your solution life ब्लॉग ?

मेरे इस ब्लॉग से छात्रों को बहुत सहायता होने लगी और फिर मैंने पाया की ऐसे ही छात्रों को पढ़ाई की सहायता की जाती है अतः मैंने एक और ब्लॉग your solution life के नाम से शुरू किया है।

मैंने पाया की कई बड़े कठीन प्रश्न होने के बाद भी प्रश्न को उत्तर ठीक से दे नहीं पाते है, बड़े बड़े ब्लॉग / ब्लॉगर वही प्रश्न को उत्तर देते हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रश्न पूछा गया हो । जो उनको ज्यादा फायदेमंद हो। ब्लॉगर बड़ी बड़ी प्रश्न को छोटा उत्तर और ठीक से नहीं देते हैं जिससे छात्रों के प्रश्न का उत्तर को समझा नहीं पाते हैं। यह कुछ खामी ही रहती है प्रश्न में छात्र को पढ़ने में दिक्कत आती है । इसलिए मैं अपना ब्लॉग शुरू किया है जिसमें छोटी से छोटी और बड़ी-बड़ी प्रश्न को सही से उत्तर मिले और छात्र को समझ में आए ।

शहरी छात्र और ग्रामीण छात्र की मदद के लिए एक दूसरे से जुड़ने एक दूसरे से प्रश्न और उत्तर शेयर करने के लिए इंटरनेट एक उपयोगी माध्यम है और मुझे इसके बारे में थोड़ा ज्ञान है। मगर बहुत कम जानकारी ही हिंदी में इंटरनेट पर उपलब्ध हो पाती है। इंग्लिश में इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाती है । इस ब्लॉग का उद्देश्य शहरी छात्र और ग्रामीण छात्र से जुड़े मुद्दे और प्रश्न और उत्तर समस्या ही नहीं बल्कि आम जिंदगी में आने वाले हर उस प्रश्न और उत्तर और उससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध करना और उनकी हर प्रश्न और उत्तर संभव सहायता करना है। कुछ प्रश्न समस्या होती है जिनकी जानकारी हमे भी नहीं होती उन्हें हम यूट्यूब फेसबुक/इंस्टाग्राम/वेबसाइट ब्लॉग पर भेज देते है जहा से हमसे जुड़े जानकार व अनुभवी लोग उसका निवारण कर देते है। जिससे हम आपस मे एक छात्र की समस्या को सुलझाते है।

your solution life से कैसे जुड़े?।

अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या अतिरिक्त किसी प्रश्न जानकारी देन हो तो उसी पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हम तुरंत ही आपसे संपर्क करेंगे।

आपके पास किसी तरह की अच्छी प्रश्न है। या मैं खुद अच्छी प्रश्न को खोज कर और सही से उत्तर देने जिससे शहरी छात्र और ग्रामीणों छात्र का भला हो सकती है या आपने जीवन के अनुभव जिसे आप और भी छात्र तक पहुंचना चाहते है तो आप यो सलूशन लाइव (your solution life ) यूट्यूब / फेसबुक/इंस्टाग्राम/वेबसाइट/ब्लॉग पर संपर्क कर सकते है। छात्रों को अच्छी प्रश्न उनका ज्ञान को और बढ़ाने में मदद किया है जिससे एग्जाम के समय अच्छा पढ़ाई करके अच्छा नंबर ला सके।

हमें बताने में खुशी हो रही है कि आज आप लोगों के प्यार और मदद की बदौलत हमारे यूट्यूब /फेसबुक/इंस्टाग्राम/वेबसाइट/ब्लॉग आदि सोशल मिडिया से 2 लाख से भी जयादा लोग जुड़ चुके हैं।

Disclaime

your solution life ब्लॉग के कंटेंट्स व फोटो विभिन्न स्थानों के साथियों के द्वारा भेजे गए प्रश्न का उत्तर जानकारी इस अनुभव से कोचिंग सेंटर, इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या प्रश्न सरकारी विभागों की वैबसाइट की सहायता से ली जाती है। अगर कहीं प्रश्न त्रुटि रही हो कुछ आपत्तिजनक लगे, कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो कृपया हमने हमारे ईमेल पर लिखित में तुरंत सूचित करें, ताकि उस तथ्यों के संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके। ग्रामीण छात्र के प्रत्येक लेख आपके नीचे कमेंट बॉक्स में आपके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया लेखों की कालिटी और बहतर बनायेगी, ऐसा हमारा मानना है। उम्मीद है हर लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। धन्यवाद ॥

[contact-form-7 id=”742″ title=”Contact form 1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *